उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां फ्री करा सकेंगे इलाज, कैबिनेट मंत्री ने किया दंत चिकित्सालय का उद्घाटन - swami bhjanand trust

यूपी के मैनपुरी में स्वामी भजनानंद ट्रस्ट शुक्रवार को निःशुल्क दंत चिकित्सालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे. बता दें कि स्वामी भजनानंद ट्रस्ट कई क्षेत्रों में गरीबों की मदद के लिए निःशुल्क इलाज मुहैया कराता है.

उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री.
उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री.

By

Published : Nov 13, 2020, 4:41 PM IST

मैनपुरीः जनपद में पंजाबी कॉलोनी पर स्थित स्वामी भजनानंद ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय में लाखों नेत्र रोगी निःशुल्क उपचार से अपन इलाज करा रहें हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आमजन के लिए दंत चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया. दंत चिकित्सालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ने किया. इस मौके पर ईटीवी से बात करते हुए कैबिनेट ने जनपद वासियों को शुभकामनाएं दीं और कोरोना से जल्द निजात पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

स्वामी भजनानंद ट्रस्ट गरीब निर्धन लोगों का कई क्षेत्रों में निःशुल्क इलाज कर रहा है.

कई क्षेत्रों में मदद करता है स्वामी भजनानंद ट्रस्ट
मैनपुरी शहर के पंजाबी कॉलोनी में स्वामी भजनानंद ट्रस्ट के अंतर्गत कई चिकित्सालय, विद्यालय, गोशाला, अन्नपूर्णा भोजनालय, दीन भगवान की सेवा और कन्याओं का विवाह आदि अत्यंत लोकोपयोगी कार्य पूरे भारतवर्ष में निरंतर चलाए जा रहे हैं. बता दें कि स्वामी भजनानंद ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नेत्र चिकित्सालय आज लाखों नेत्र रोगियों की सेवा कर चिकित्सालय में आगरा मंडल में प्रथम स्थान पर है. इस चिकित्सालय में मैनपुरी ही नहीं वरन आसपास के जनपदों से नित्य सैकड़ों रोगी आकर अपने नेत्र रोग का निवारण कराते हैं.

कैबिनेट मंत्री भी हुए शामिल
इसी परिसर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मद एवं निषेध आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने दंत चिकित्सालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों से स्वामी भजनानंद ट्रस्ट जोकि गरीब निर्धन लोगों का कई क्षेत्रों में इलाज कर रहा है अब दंत रोगी भी इस रोग से निजात पा सकेंगे और गरीब निर्धनों का निशुल्क इलाज हो सकेगा. इसके अलावा उन्होंने जनपद वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही कोरोना काल से निजात पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details