मैनपुरीः जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि कानून बनाकर सरकार ने बहन-बेटियों को सुरक्षित किया है.
कैबिनेट मंत्री ने ध्वजारोहण कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - मैनपुरी समाचार
यूपी के मैनपुरी जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
जय हिंद.
मंत्री रामनरेश ने गणतंत्र दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी चाहे लव जिहाद के कानून का मामला. हो उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियों को नाम और अपनी पहचान छुपा कर उनका शोषण किया जा रहा था, लेकिन अब ऐसा हो नहीं सकेगा. हमने अपनी बहन बेटियों को सुरक्षित किया है और कानून बनाया है.