उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 9 प्रवासी मजदूर घायल

यूपी के मैनपुरी जनपद के थाना करहल क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रवासी मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 9 लोगों के घायल होने की खबर है.

bus carrying migrant labour met an accident in mainpuri
मैनपुरी में सड़क हादसा

By

Published : May 30, 2020, 3:01 PM IST

मैनपुरी:जिले के थाना करहल क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रवासी मजदूरों को बिहार ले जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 9 प्रवासी मजदूर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग वाहनों से घर को भेजा गया.

दरअसल, जिले के थाना करहल क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 83 पर देर रात डबल डेकर बस नागलोई बहादुरगढ़ बॉर्डर दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार जा रही थी. अचानक बस के आगे वाहन आने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई

हादसे के बाद मौके पर बस में सवार लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर एंबुलेंस और थाना पुलिस पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस हादसे में 9 प्रवासी मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग वाहनों से घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details