मैनपुरी: जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र में वापस घर लौट रहे व्यापारी सुलेमान की कार को कुचेला के पास एक सफेद रंग की कार ने ओवरटेक कर रोक लिया. चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी सुलेमान को उसकी कार से जबरदस्ती निकालकर अपनी गाड़ी में ले गये. वहीं व्यापारी की बोलेरो कार के शीशे भी अपराधियों ने तोड़ दिए और ड्राइवर को वहीं छोड़कर फरार हो गए. अपहरण की सूचना लगते ही पुलिस हरकत में आ गई. घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमें लगाई हैं. अपहृत व्यापारी के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र की कीरतपुर चौकी इलाके का है. दिहुली बरनाहल क्षेत्र का रहने वाला व्यापारी सुलेमान बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करता है. सोमवार शाम को जब सुलेमान मैनपुरी से वापस दिहुली के लिए निकले, तो लगातार एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार उनका पीछा कर रही थी. सुलेमान को इस बात का जरा भी शक नहीं था कि स्कॉर्पियो सवार लोग उनका अपहरण कर लेंगे.