मैनपुरीः जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की झाड़ियों में जला हुआ शख्स पड़ा मिला. बताया जा रहा है शख्स को उसी के भाई ने जमीन हथियाने के लिए जलाकर जान से मारने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. वहां गंभीर स्थिति देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला ग्राउंड का है. यहां गांव बिछिया के पास झाड़ियों में जली हुई अवस्था में एक शख्स पड़ा हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शख्स की पहचान रामकिशन के रूप में की है. बताया जाता है कि दौलतपुर गांव के रहने वाला रामकिशन चार भाइयों में सबसे बड़ा है. आरोप है कि इनका छोटा भाई इनके हिस्से की जमीन नहीं देना चाहता और लगातार धमकियां देता रहता है.