मैनपुरी: जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र अंतर्गत दुंदपुर गांव के निवासी वीर सिंह और करण पाल में जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चला आ रहा था. 4 नवंबर को फसल काटने को लेकर दोनों पक्षों में खेत पर ही जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस 2 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
फसल काटने को लेकर खूनी संघर्ष, 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - mainpuri live news
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में फसल काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
सात लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीट कर भाग रहे दबंगों को खदेड़ कर दलित के घर में घुसकर पकड़ा और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया. यहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 21 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. दोनों पक्षों की तरफ से 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: अपनी बेटी को प्रेमी से मिलते देख आया गुस्सा, पिता ने लड़के को मार दी गोली