उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र- बीजेपी सरकार आने से पहले प्रदेश में थी अराजकता - Mainpuri by election

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मैनपुरी में कमल खिलने की बात कही है. साथ ही आगामी उपुचनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र भी दिया है.

etv bharat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

By

Published : Nov 24, 2022, 7:05 PM IST

मैनपुरी:उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जनपद का दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (BJP State President Chaudhary Bhupendra Singh) मैनपुरी पहुंचे. कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है. 2014 से वर्तमान तक पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार चल रही है और 2017 से वर्तमान समय तक सीएम योगी के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप देखते होंगे बीजेपी सरकार आने से पहले प्रदेश में अराजकता थी. हर जगह सिर्फ और सिर्फ दंगे ही थे.

संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

दरअसल, मैनपुरी में बूथ सम्मेलन (Booth Conference in Mainpuri) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लखनऊ और अयोध्या कचहरी में बंब स्पॉट हुआ. लेकिन इस मामले में कार्रवाई करने के बदले तत्कालीन सरकारों ने मुकदमे वापस लेने का काम किए. पर धन्य हो देश की न्यायपालिका का, जिसकी सजगता के कारण ये लोग सफल नहीं हुए. कहा कि विपक्षी पार्टी बड़े-बडे़ विकास के दावे कर रहे थे. लेकिन समाजवादी पार्टी के राज में केवल सपा कार्यकर्ताओं, आतंकवादियों, लफंगों का विकास हुआ है. जबकि गरीबों के अधिकारों को लूटा गया था.

चौधरी भूपेंद्र ने आगे कहा कि अपने देखा होगा को आज प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध शून्य के शिखर पर है. माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है बल्कि वे अपने मुहं से खुद कह रहे है कि अब गुंडागर्दी नहीं करेंगे और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके कई संपत्ति अर्जित की थी. उनके खिलाफ बाबाजी का बुलडोजर चल रहा है. कहा कि बीजेपी पार्टी का संकल्प है कि जब तक अपराध खत्म नहीं हो जाता है, तब तक उनके खिलाफ यूं ही कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-सपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत, हमारे नेताओं पर पुलिस से डाला जा रहा दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details