मैनपुरी:जिले में महिला नेता से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. बीजेपी की महिला नेता ने समाजवादी पार्टी के सदर विधायक पर छेड़खानी और अभद्र भाषा बोलने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
ताजा मामला यूपी के मैनपुरी जिले का है, जहां बीजेपी महिला नेता ने समाजवादी पार्टी से सदर विधायक राजकुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक किसी मामले को लेकर दोनों नेताओं में विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर देने के बाद समझौता दाखिल कर दिया, लेकिन इसके बाद विधायक और महिला मोर्चा की नेता में ठन गई.
मैनपुरी: बीजेपी महिला नेता ने सपा विधायक पर दर्ज कराया छेड़छाड़ का केस - सपा विधायक राजकुमार यादव
यूपी के मैनपुरी जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की एक नेता ने सपा विधायक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
सदर विधायक राजकुमार यादव
आरोप है की महिला नेता को सदर विधायक द्वारा अपशब्द कहे गए, गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ की गई. फिलहाल इसकी तहरीर थाने में दे दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.