मैनपुरीःजिले में 26 जुलाई से 9 अगस्त के मध्य फिर सेश्रमिकों के प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड (ayushman golden card) बनाए जाएंगे. जिले में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने के लिहाज से एक लाख दस हजार परिवारों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराकर लाभ देने की योजना थी, जिसके सापेक्ष 45280 परिवारों के आयुष्मान कार्ड पहले ही बन चुके हैं. शेष 65 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनने अभी बाकी हैं. लिहाजा, फिर से प्रक्रिया को अमल में लाकर वंचित परिवारों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. इसी प्रकार सात हजार श्रमिकों के भी गोल्डन कार्ड जारी किए जाएंगे .
जिलाधिकारी मैनपुरी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत गोल्डन कार्ड (Golden Card) बनवाने का विशेष अभियान 26 जुलाई से पुनः शुरू किया जा रहा है. यह अभियान 9 अगस्त तक चलेगा. इसके तहत बाकायदा प्रत्येक गांव में शिविर लगाया जाएगा. इसमें गांव के उन लाभार्थी परिवारों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिन परिवारों का अभी तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है. लाभार्थी परिवार के कम से कम एक सदस्य का गोल्डन कार्ड बनना जरूरी है. डीएम के मुताबिक, जनपद में एक लाख परिवारों के सापेक्ष 45280 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, लेकिन अभी भी 65 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनने बाकी हैं. इस अभियान में आशा बहन आंगनवाड़ी के साथ-साथ ग्राम प्रधान, राशन डीलर एवं ग्राम सहयोग और ग्राम सेवक की मदद ली जाएगी.