मैनपुरी: जिले में थाना बिछुवा क्षेत्र के पीरपुर गांव निवासी रुपेश 2016 में जाट रेजीमेंट में भर्ती हआ था. वह 15 दिन पूर्व छुट्टी पर गांव वापस आया हुआ था. सोमवार को अपनी मां को दवाई दिलाने के लिए भोगांव गया था. दवा लेकर वापस लौटते समय भदौरा के पास मोड़ पर बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में मां और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर आई, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने फौजी को सैफई के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में ही रुपेश ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
मैनपुरी: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, फौजी की मौत-मां गंभीर रूप से घायल - मैनपुरी सड़क हादसे में फौजी की मौत
यूपी के मैनपुरी जिले में फौजी बेटा अपनी मां को दवा दिला कर बाइक से वापस लौट रहा था. अचानक मोड़ पर तेज गति से आ रही बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में फौजी की मौत हो गई.
सड़क हादसे में फौजी की मौत.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही रुपेश की शादी तय हुई थी. मृतक रुपेश का भाई भी आर्मी में हैं. पिता भी आर्मी से रिटायर्ड हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटना की सूचना पर फर्रुखाबाद जाट रेजीमेंट व आगरा रेजीमेंट से यूनिट के जवान मैनपुरी पहुंचे.