उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु चोरी का विरोध किया तो पशुपालक को मारी गोली, मौत - mainpuri news

यूपी के मैनपुरी जिले के एक गांव में पशु चोरी का विरोध करने पर चोरों ने एक पशुपालक को मार दी. इसके बाद पत्थर मारते हुए पशु चोर टाटा 407 में सवार होकर हुए फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

मैनपुरी.
मैनपुरी.

By

Published : Dec 25, 2020, 4:47 PM IST

मैनपुरीः जिले के थाना करहल क्षेत्र के दयालपुर गांव में पशु चोरों ने धावा बोल दिया. पशु चोरी का विरोध करने पर पशु चोरों ने एक पशुपालक को मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं ईंट-पत्थर मारते हुए बदमाश टाटा 407 में सवार होकर फरार हो गए. पथराव में एक पशुपालक घायल भी हो गया, जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

मृतक रामनरेश.

चोर दो भैंस चुराकर ले जा रहे थे
जिले के थाना करहल क्षेत्र के दयालपुर गांव में रामनरेश (50) अपने परिवार सहित पशुपालक और खेती करके गुजर- बसर कर रहे थे. गुरुवार देर रात जब रामनरेश का परिवर घर में सो रहा था, तभी इनके घर पशु चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान एक बदमाश रामनरेश के बेटे गौरव के पास खड़ा हो गया और दो बदमाशों ने भैंस खोल ली. आहट होते ही गाैरव की नींद खुल गई तो उसने विरोध किया. इसके बाद एक बदमाश को गौरव ने गिरा लिया तब तक और बदमाश उसके ऊपर टूट पड़े. इस पर गौरव ने अपने पिता को आवाद दी. इसके बाद बाप और बेटे ने एक बदमाश को पकड़ लिया. अपने को घिरता देख बदमाशों ने तमंचे से गोली चला दी. यह गोली रामनरेश के सिर पर लगी और वह गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

ईंट-पत्थर बरसाते हुए भागे बदमाश
इसके बाद बदमाशों ने ईंट-पत्थर चलाए और भाग खड़े हुए. अनुमान लगाया जा रहा कि बदमाशों की संख्या 4 थी और यह टाटा 407 से आए हुए थे. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही घायल गौरव को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details