उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: स्वर्णकारों ने काटा हंगामा, गैर जनपद की पुलिस पर धन उगाही का आरोप - मैनपुरी सर्राफा मार्केट

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में लूट के मामले में गैर जनपदीय पुलिस और स्वर्णकारों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दरअसल लूट के मामले में फर्रुखाबाद पुलिस ने स्वर्णकारों को हिरासत में लिया था. वहीं स्वर्णकारों के हंगामे के बाद उन्हें छोड़ना पड़ा.

स्वर्णकारों ने जमकर काटा हंगामा.

By

Published : Nov 17, 2019, 10:21 AM IST

मैनपुरी:लूट कांड को लेकर जिले के कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा मार्केट में फर्रुखाबाद क्राइम ब्रांच टीम पहुंची. इस दौरान पुलिस ने तीन स्वर्णकारों को हिरासत में ले लिया. वहीं जब फर्रूखाबाद पुलिस ने स्वर्णकार बृजेश वर्मा को दबोचा तो यह खबर आग की तरह फैल गई. वहीं सभी स्वर्णकार इकठ्ठा होकर गैर जनपदीय पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. इस हंगामे के बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. स्वर्णकारों ने गैर जनपदीय पुलिस पर धन उगाही का आरोप भी लगाया.

स्वर्णकारों ने जमकर काटा हंगामा.
  • पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के सर्राफ मार्केट का है.
  • यहां फर्रुखाबाद के क्राइम ब्रांच के प्रभारी कुलदीप अपनी टीम के साथ पहुंचे.
  • इस दौरान फर्रुखाबाद पुलिस ने तीन स्वर्णकारों को हिरासत में ले लिया.
  • वहीं चौथे स्वर्णकार बृजेश वर्मा को दबोचने के बाद स्वर्णकारों ने हंगामा कर दिया.
  • स्वर्णकारों के हंगामे के बाद फर्रुखाबाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
  • वहीं आरोप है कि गैर जनपदीय पुलिस बिना किसी सूचना के आई थी.
  • वहीं स्वर्णकारों ने गैर जनपदीय पुलिस पर धन उगाही का आरोप भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details