उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुआवजा नहीं दे सकते तो किसानों को जमीन वापस करे सरकार: अखिलेश यादव - अखिलेश यादव ने मैनपुरी में योगी सरकार पर साधा निशाना

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार उन्नाव के किसानों को मुआवजा नहीं दे सकती तो उनकी जमीन वापस कर दे. साथ ही उन्होंने कहा कि रंग और नाम बदलने वाली सरकार आखिर काम कब करेगी.

मैनपुरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.

By

Published : Nov 18, 2019, 5:03 PM IST

मैनपुरी:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को सैनिक स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्नाव में जो किसान मुआवजा मांग रहे हैं, उनको सरकार मुआवजा दें. यदि मुआवजा नहीं दे सकती तो उनकी जमीन वापस करे.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री.

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर उनकी जमीन ले रही है और उनको अपमानित कर रही है, यह कौन सी संस्कृति है और कौन सा राष्ट्रवाद है.

...जब भड़के अखिलेश यादव
पीएफ घोटाले के सवाल पर अखिलेश यादव पत्रकार पर ही भड़क उठे और उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बनकर सवाल न पूछें. यह सवाल बीजेपी के लोगों से आपको पूछना चाहिए कि आखिरकार किस बैंक में आरटीजीएस किया गया है.

...आखिर कामकब करेगी यह सरकार
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्थाओं पर अखिलेश ने हमला बोलते हुए कहा कि गर्भवती माताओं के पास गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं. वह डायल करती हैं 100 नंबर, आती है 112 नंबर. रंग और नाम बदलने वाले लोग आखिर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: रेजांग ला दिवस: 114 सैनिकों की शहादत का वह मंजर याद आते ही भर आती हैं आंखें

2022 में बनेगी सपा सरकार
अखिलेश यादव ने आखिर में कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की जीत होगी और राज्य में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details