मैनपुरी:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मैनपुरी प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने गोमती रिवरफ्रंट मामले में शिवपाल यादव पर CBI जांच के पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला कैबिनेट का लिया हुआ है. अगर कैबिनेट के फैसले को CBI, ED और सरकार नहीं मानेगी तो बीजेपी याद रखे कि सबके दिन हमेशा एक जैसे नहीं रहते हैं. आपकी भी जांच होंगी, आपके लोग भी फसेंगे.
गोमती रिवरफ्रंट मामले में बोले अखिलेश यादव, हम सब CBI और ED जांच के लिए तैयार है - CBI and ED investigation
मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव प्रबुद्ध सम्मेलन में मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठे लोग हैं. इस सरकार में कोई निष्पक्ष जांच नहीं होगी.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गड्ढा भरने के नाम पर लूट हुई है. उसकी CBI और ED से जांच कब करोगे. बीजेपी ने चुनाव के समय चाचा (शिवपाल यादव) की सिक्योरिटी हटा दी है. बीजेपी उनको CBI और ED के नाम से डराना चाहती है. लेकिन, हम सब कैबिनेट के लोग CBI और ED जांच के लिए तैयार हैं.
रामपुर में आजम खान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रत्याशी को जीता हुआ घोषित करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं रामपुर जा रहा हूं. उनका (आजम खान) का दुख-दर्द एकदम ठीक है. कौन नहीं जानता कि वहां (रामपुर) के अधिकारी चुनाव हराना चाहते हैं. इसीलिए बड़े-बड़े अधिकारी लगातार वहां पर हैं. जिससे चुनाव में पूरा का पूरा घोटाला किया जा सके. चुनाव को उनके हिसाब से मोड़ दिया जाए. इलेक्शन कमीशन क्या कर रहा है आखिरकार.
यह भी पढे़ं: रामपुर उपचुनाव, आजम खान के आंसू को बीजेपी कैंडिडेट आकाश सक्सेना ने बताया स्क्रिप्टेड नौटंकी