मैनपुरी:मैनपुरी उपचुनाव जीतने के बाद शनिवार को डिंपल और अखिलेश यादव शनिवार को भोगांव पहुंचे. जहां उन्होंने सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारियों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ और शोषण की राजनीति करती है.
मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव, बोले बीजेपी झूठ और शोषण की राजनीति करती है - अखिलेश का बीजेपी पर हमला
मैनपुरी उपचुनाव जीतने पर अखिलेश और डिंपल यादव भोगांव पहुंचे. जहां अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की दिन अब लद गए हैं. बीजेपी झूठ और शोषण की राजनीति करती है.
![मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव, बोले बीजेपी झूठ और शोषण की राजनीति करती है मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17169388-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
वहीं, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव पर कहा कि चाचा का दल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है. अब उन्हे जिम्मेदारियां दी जाएंगी. बीजेपी आरोपी लगा रही थी कि उपचुनाव में पैसा बंटा, किसी भी मतदाता को पैसा मिला हो तो बताओ. बीजेपी को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए. बीजेपी ने जनता का शोषण किया है. बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई, डीएपी किसान को नहीं मिली, बिजली मंहगी कर दी, किसी भी नौजवान को नौकरी नहीं दी. इस सब ने बीजेपी के लिए मैनपुरी की जनता के कान खोल दिए थे.
यह भी पढे़ं:मैनपुरी में अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले-ये खास 'पैकेट' किसके हैं?