मैनपुरीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को मैनपुरी के क्रिश्चियन ग्राउंड (Christian Ground of Mainpuri) पहुंचे. जहां क्रिश्चियन समाज के लोगों के साथ बैठक कर उपचुनाव में जीत के लिए सभी को धन्यवाद दिया. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा सरकार राशन, रिफाइंड और चना मुफ्त में जनता को देने लगती है. चुनाव खत्म होते ही फ्री की सभी चीजें बंद कर देती है. गरीबों को बीजेपी से सावधान रहना चाहिए.
अखिलेश यादव बोले-भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही तो न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा - मैनपुरी की खबरें
मैनपुरी के क्रिश्चियन ग्राउंड (Christian Ground of Mainpuri) में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि चीन भारतीय बाजारों पर और सामाओं पर कब्जा कर रहा है. बीजेपी अगर सत्ता में रही तो लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि देश को चीन से दो तरह से हमेशा खतरा रहेगा. चीन भारतीय बाजारों पर कब्जा कर रहा है. जबकि दूसरा चीन हमारे देश की सीमाओं पर कब्जा कर रहा है. भारत सरकार को चीन से सावधान रहना चाहिए. वहीं, बीजेपी को लेकर कहा कि एक साजिश और रणनीति के तहत लोगों को फिल्म दिखा रही है. मैनपुरी मॉडल पर कहा, जो मॉडल विकास का मैनपुरी में था. उसने गुजरात और भारतीय जनता पार्टी के मॉडल को हरा दिया है. समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में सैनिक स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, सड़क और अस्पतालों का इंतजाम की है. बिजली के बड़े-बड़े इंतजाम कर एंबुलेंस तथा पार्क बनाए हुए है. भाजपा सरकार ने मैनपुरी के मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, क्रिकेट स्टेडियम का बजट खा गई. इसके अलावा सैफई में टूरिज्म डिपार्टमेंट का बजट रोक दिया गया है. जिससे मैनपुरी का विकास मॉडल रुका रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में रही तो लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी बाबा भीमराव अंबेडकर (Baba bhimrao ambedkar) जी द्वारा दिए हुए संविधान को खत्म कर देगी. देश में महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम पर है. उन्होंने कहा कि नौकरी मांगने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है. न्याय मांगनों वालों पर मुकदमा दर्ज कर रही है. बीजेपी के शासन में समाज में भाईचारा नहीं रहेगा. वहीं, कोविड को लेकर उन्होंने कहा कि मास्क इस लिए बनाया जा रहा है कि जिससे आप बोल ना सके. यह कांग्रेस पार्टी के लिए ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि सिर्फ सरकार ही बोले और कोई ना बोले.
यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी अमिताभ बच्चन को सलाह, कोल्डड्रिंक का प्रचार बंद करें