उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले-ये खास 'पैकेट' किसके हैं? - अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कई आरोप लगाए.

Etv bharat
अखिलेश यादव ने जनसभा में ये बातें कहीं.

By

Published : Dec 3, 2022, 7:05 PM IST

मैनपुरीः भोगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलीपुर खेड़ा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पता लगा है कि कुछ खास पैकेट आए हैं. उन्होंने फोन पर इन पैकेट की फोटो दिखाते हुए कहा कि इनके बारे में पता लगवा रहा हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि सपा की झंडा लगी गाड़ियां चेक हो रहीं है जबकि बीजेपी की गाड़ियां ऐसे ही आ-जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अगर कोई सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है तो वो बीजेपी है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. राष्ट्रपति से लेकर सीओ तक आपका है. बीजेपी कहती थी रामराज लाएंगे. अरे आपको किसने रोका है. केंद्र में आपकी सरकार के आठ साल हो गए हैं, प्रदेश में आपकी सरकार के छह साल हो गए हैं. कुल 14 सालों में भी आप रामराज नहीं ला पाए. अब सपा जब आएगी तब रामराज आएगा. असल में समाजवाद ही रामराज है.

अखिलेश यादव ने जनसभा में ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी जब हारने लगती है तो झूठ, फरेब और प्रशासन का सहारा लेती है. इन पुलिस के लोगों को कैसे पता की सपा नेता का घर यह हैं. बाहर से आई फोर्स को केसे पता की सपा नेता का यह घर है या यह गांव समाजवादियों का है. यह बीजेपी के लोग लिख कर देते हैं तब पुलिस अधिकारी कहते हैं आप फोर्स लेकर जाओ, यहां की जनता छलने वाली नही हैं. समाजवादी पार्टी के लिए खुद सिपाही वोट मांग रहे हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम के लिए अपना ऑफर एक बार फिर से दोहराय़ा. 100 विधायक ले आओ और 100 हमारे ले लो. सरकार बना लो. हमें सीएम नहीं बनना. अखिलेश ने खास पैकेटों की तरह भी इशारा किया. व्हाट्सएप पर फोटो दिखाकर उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोला.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details