मैनपुरीः भोगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलीपुर खेड़ा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पता लगा है कि कुछ खास पैकेट आए हैं. उन्होंने फोन पर इन पैकेट की फोटो दिखाते हुए कहा कि इनके बारे में पता लगवा रहा हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि सपा की झंडा लगी गाड़ियां चेक हो रहीं है जबकि बीजेपी की गाड़ियां ऐसे ही आ-जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अगर कोई सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है तो वो बीजेपी है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. राष्ट्रपति से लेकर सीओ तक आपका है. बीजेपी कहती थी रामराज लाएंगे. अरे आपको किसने रोका है. केंद्र में आपकी सरकार के आठ साल हो गए हैं, प्रदेश में आपकी सरकार के छह साल हो गए हैं. कुल 14 सालों में भी आप रामराज नहीं ला पाए. अब सपा जब आएगी तब रामराज आएगा. असल में समाजवाद ही रामराज है.