मैनपुरी :उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक निजी कार्यकर्म में मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटना कहीं दुनिया में नहीं हुई होगी. इस घटना ने भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में गिराई. ऐसी तस्वीरें देखते हैं तो हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. मणिपुर की घटना RSS की नफरत फैलाने की राजनीति का नतीजा है. भारतीय जनता पार्टी की वोट की राजनीति की वजह से मणिपुर में ऐसी घटना हुई. वहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा को चोर कहते हुए लोगों को अपनी जेब संभाले रखने की नसीहत भी दी.
भाजपा महिलाओं से मांगे माफी :सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कोई विवादित बात नहीं कहना चाहता हूं. एक समय था जब फूलन देवी का अपमान हुआ था. आज भी वह खाई पट नहीं पाई है. मणिपुर में जो घटना हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी देश की महिलाओं से माफी मांगे. एनडीए की हवा निकल चुकी है, इसलिए उनको जो कोई मिल रहा है, उनको शामिल कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का सफाया होगा. इंडिया गठबंधन में मायावती और ओवैसी को न लिए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन बन गया है यही गठबंधन आगे चलता रहेगा.