मैनपुरी:अयोध्या फैसले से पहले एडीजी आगरा जोन अजय आनंद ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सिविल ड्रेस में करहल थाने का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुना सकता है. वहीं फैसले से पहले मैनपुरी जिला पुलिस-प्रशासन की धड़कनें भी तेज हो रही हैं. इसी के तहत गुरुवार को एडीजी अजय आनंद आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हुए. इसी दौरान एडीजी ने मैनपुरी जनपद के थाना करहल में सिविल ड्रेस में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अयोध्या मामले में पुलिस की तरफ से क्या तैयारियां हैं, इसको लेकर दिशा निर्देश दिए.