उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ADG आगरा जोन का दावा, भय मुक्त होंगे पंचायत चुनाव - मैनपुरी पहुंचे एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा जोन राजीव कृष्ण मैनपुरी में सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि भयमुक्त पंचायत चुनाव होंगे.

मैनपुरी पहुंचे एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण
मैनपुरी पहुंचे एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण

By

Published : Feb 25, 2021, 8:09 PM IST

मैनपुरी: अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा जोन राजीव कृष्ण गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव भयमुक्त होंगे. साइबर क्राइम से संबंधित लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराएं. उन्होंने दावा किया कि महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों में कमी आई है.

एडीजी आगराजोनने मीडिया से की बात.

श्रावस्ती जिला राजस्व से संबंधित शिकायतों को निपटाने में बना मॉडल
नवागत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण का यह पहला मैनपुरी दौरा था. अधिकारियों से बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस या राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए. थाने या तहसील स्तर पर ऐसी शिकायतों को तत्परता से निपटाया जाय. अवैध तरीके से भूमि कब्जाने वाले भू-माफिया पर प्रभावी कार्रवाई की जाय. उन्होंने बताया कि प्रदेश में श्रावस्ती जिले ने राजस्व से संबंधित शिकायतों को समयबद्ध और नियमानुसार निपटाने में मॉडल पेश किया है. उससे हम एक कदम आगे काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें-वाल्मिकी समाज की बस्तियों को है विकास का इंतजार

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पंचायत चुनाव में व्यवस्था दुरुस्त रहे. गांव-गांव जाकर अधिकारी संवेदनशील इलाकों का आंकलन कर रहे हैं और वहां पर संवेदनशीलता कम करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने दावा किया कि अवैध शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अमल में लाया गया है, जिससे शराब माफियाओं की कमर टूट चुकी है. वहीं, कुछ ऐसे लोग कच्ची शराब या अवैध शराब के गोरखधंधे में लिप्त हैं, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details