उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Additional District Judge died: मैनपुरी की अपर जिला जज की सड़क हादसे मौत - मैनपुरी अपर जिला जज पूनम त्यागी

मैनपुरी की अपर जिला जज पूनम त्यागी की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सैफई हॉस्पिटल भेजा है.

Additional District Judge died
Additional District Judge died

By

Published : Feb 7, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 9:49 PM IST

फिरोजाबादःअपर जिला जज पूनम त्यागी की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौतहो गई. मंगलवार को फिरोजाबाद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में उनकी कार आगे चल रही ट्रक से टकरा गयी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सैफई हॉस्पिटल भेजा दिया है. पुलिस के अनुसार हादसा चालक को झपकी आने से हुई.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मैनपुरी जनपद में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूनम त्यागी मंगलवार सुबह मेरठ से मैनपुरी आ रही थीं. गाड़ी को उनका ड्राइवर मेरठ निवासी सचिन चला रहा था. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 65 के पास यह गाड़ी अचानक सामने चल रहे एक ट्रक से जा टकराई.

ये भी पढ़ेंःMathura Accident : आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार ने शव को 11 किलोमीटर घसीटा

एसपी देहात ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल भेजा गया. जहां पूनम त्यागी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.वहीं, चालक की हालत स्थिर बनी हुई. उसका इलाज भी सैफई के अस्पताल में चल रहा है. गौरतलब है कि मामला न्यायिक अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अमले में अफरा तफरी मची हुई है.

ये भी पढ़ेंःEncounter in Sonbhadra: मुठभेड़ में झारखंड के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Last Updated : Feb 7, 2023, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details