मैनपुरी: जिले के एसपी अजय कुमार अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर नई-नई कोशिशें लगातार करते रहते हैं. इसी क्रम में शनिवार को वह अचानक दन्नाहार थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थानाध्यक्ष से इस माह की टॉप 10 अपराधियों की सूची मांग ली. इसके साथ ही उन्होंने हर जगह से टॉप 10 अपराधियों की सूची हर माह बनाने को कहा है.
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इसके तहत महिला थाना समेत कुल 14 थाना क्षेत्रों में प्रत्येक थाने पर अपराधियों की टॉप 10 सूची बनाई जाएगी. इन अपराधियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी और इन्हें सलाखों के पीछे भेजेगी.