मैनपुरीः मामला जिले के थाना करहल क्षेत्र का है. जहां बीते 25 नवंबर 2020 की रात को पशु चोरों ने एक गांव में धावा बोल दिया था. उस दौरान पशु मालिक ने जब इसका विरोध किया तो इन पशु चोरों ने उसको गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. वहीं डंडे से प्रहार करने के बाद पथराव किया और यह फरार हो गए. उसके बाद पुलिस ने पशु चोर गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. जिसके चलते पुलिस को जल्द ही सफलता हाथ लगी और उन्होंने दो दिन पहले घटना को अंजाम देने वाले गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए टीमें लगातार प्रयासरत थी.
पेशी के लिए ले जा रहे अभियुक्त ने छीनी दारोगा की पिस्टल - अभियुक्त ने छीनी दारोगा की पिस्टल
यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस जब भैंस चोर गैंग के मुख्य अभियुक्त को न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी. उसी दौरान शातिर अपराधी पेशाब करने के बहाने उतरा और मौका देखकर दारोगा की पिस्टल छीन कर भाग खड़ा हुआ. वहीं जवाबी फायरिंग हुई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
इसी के चलते पुलिस को सफलता हाथ लगी और मुख्य अभियुक्त जो कि 25,000 का इनामियां भी था. इस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि अभियुक्त सलमान बंजारा जोकि नदरई गांव थाना कासगंज का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार करके थाना करहल से न्यायालय में पेशी पर ले जा रही थी. तो इस अभियुक्त ने पेशाब के लिए कहा, यह सुनकर दारोगा ने गाड़ी रोक दी. इस पर शातिर अपराधी ने मौका देखा और दारोगा की पिस्टल छीनी और भाग खड़ा हुआ. पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई, जिससे गोली बदमाश के पैर में जा लगी.