मैनपुरी: जिले के थाना घिरोर क्षेत्र में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना से कुछ घंटे पहले भाई ने किशोर पर भाभी के साथ रेप का आरोप लगाया था. भाई ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था. देर रात किशोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी. पुलिस को देख कर किशोर भाग गया था. इसके कुछ देर बाद ही उसने साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई.
दरअसल, बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि किशोर ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. देर रात जब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियुक्त के घर पर दबिश दी, तो वह पुलिस को देख कर भाग गया. इसके कुछ देर बाद ही वापस आकर उसने अपनी मां की साड़ी ली और निकल गया. काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई.