मैनपुरी: जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना से प्रशासनिक अधिकारी मुनीम कश्यप की मौत हो गई. मैनपुरी के कलेक्ट्रेट में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी मुनीम कश्यप ने कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते अपना कोरोना टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव निकला. उनकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि उनको हार्ट से संबंधित समस्या भी थी. विभाग में मौत की खबर मिलते ही मातम छा गया. जिलाधिकारी मैनपुरी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया.
मैनपुरी में कोविड-19 से प्रशासनिक अधिकारी की मौत - मुनीम कश्यप की कोरोना से मौत
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोरोना संक्रमण से एक प्रशासनिक अधिकारी मुनीम कश्यप की मौत हो गई. मुनीम कश्यप की मौत पर डीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की. डीएम ने लोगों से आग्रह किया कि किसी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत ही अपनी जांच कराएं.
डीएम ने जनपद के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे बेवजह अपने घरों से न निकलें. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. साथ ही कोरोना संक्रमण को भूलने की गलती न करें. डीएम ने कहा कि जिले में प्रतिदिन 1500 सैंपलिंग की जा रही है. किसी भी व्यक्ति को कोई लक्षण हो तो तुरंत ही अपनी जांच कराएं. साथ ही आपके शरीर में कोई भी बीमारी है तो उसको छुपाएं नहीं बल्कि समय रहते जानकारी दें, जिससे अच्छे से इलाज हो सके. डीएम ने कहा कि जनपद में रोजाना लगभग 1500 सैंपल लिए जा रहे हैं. कोविड-19 की जांच नि:शुल्क की जा रही है.