उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कोरोना वार्ड से गायब कोरोना संक्रमित, दर-दर भटक रहे परिजन

यूपी के मैनपुरी में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते कोरोना वार्ड से कोरोना संक्रमित एक वृद्ध अचानक लापता हो गया. मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई. काफी तलाश के बाद भी वृद्ध का कोई पता नहीं चला. इस मामले में परिजनों ने सैफई थाने में तहरीर दी है.

मैनपुरी समाचार.
विश्वविद्यालय.

By

Published : Jul 28, 2020, 10:29 PM IST

मैनपुरी:जनपद में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते कोरोना वार्ड से कोरोना संक्रमित एक वृद्ध अचानक लापता हो गया. मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई. काफी तलाश के बाद भी वृद्ध का कोई पता नहीं चला. इस मामले में परिजनों ने सैफई थाने में तहरीर दी है. वहीं पीड़ित का पुत्र अपने पिता की तलाश में दर-दर भटक रहा है.

जानकारी देता पीड़ित.

मामला कस्बा कुरावली के मोहल्ला कौआटोला का है. मोहल्ले के रहने वाले पेशे से चौकीदार एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए गये. बीते 20 जुलाई को वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उनको मैनपुरी कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया. बीते 21 जुलाई को उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए मैनपुरी से सैफई कोरोना वार्ड में रेफर किया गया. इसके बाद सोमवार को सूचना मिली कि वे सैफई कोरोना वार्ड से गायब हैं. मामले की जानकारी के बाद संक्रमित का पुत्र सैफई पहुंच गया. सैफई में उसने वहां के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जानकारी जुटाई, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद पीड़ित ने सैफई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित का आरोप है कि कोरोना वार्ड सैफई में डॉक्टर्स की टीम और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के बाद भी उनके पिता हॉस्पिटल से कैसे गायब हो गए. कहीं न कहीं इसमें स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details