मैनपुरी: जनपद में एक महिला अपने पति को भारत वापस लाने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रही है. महिला के पति को रोजगार की तलाश में लखनऊ से दलाल के माध्यम से सऊदी अरब ले जाया गया था, जहां युवक को बंधक बनाया गया और मारपीट कर उसका वीजा छीन लिया गया. युवक के साथ अन्य छह लोग भी थे, जो दलाल के माध्यम से सऊदी अरब गए थे, उनको भी मारपीट कर पासपोर्ट और वीजा छीन लिया गया.
भारत का निवासी सऊदी अरब में भीख मांग कर रहा गुजारा. थाना एलाऊ क्षेत्र के विरतिया गांव के निवासी आनंद को सीतापुर के निवासी हासिम और ममताज ने बताया कि सऊदी अरब में 90 हजार रुपया प्रति महीना में आपको काम मिल जाएगा. इसके लिए आपको कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ेगा. आनंद ने अपने गांव की डेढ़ बीघा जमीन का सौदा कर एक लाख 50 हजार रुपया ममताज को दिया.
युवक का पासपोर्ट और वीजा छीना
17 मार्च को ममताज ने आनंद को सऊदी अरब भेज दिया. तीन माह तक काम करने के बाद आनंद को कोई रुपया नहीं दिया गया. रुपया मांगने पर केमिकल फैक्ट्री मालिक ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसका पासपोर्ट और वीजा छीन कर भगा दिया. 10 दिन पूर्व आनंद ने पूरे की जानकारी अपनी पत्नी रीना को दी और कहा कि मैं यहां सड़क पर भीख मांगकर गुजारा कर रहा हूं.
आनंद ने सऊदी अरब से एक वीडियो बनाकर भी भेजा है. वीडियो में आनंद भारत सरकार से मदद की मांग कर रहा है. मंगलवार को आनंद की पत्नी अपने पति को भारत वापस लाने के लिए उपजिलाधिकारी से मिली.
महिला का आरोप है कि उनके पति को सऊदी अरब में बंधक बनाया गया है. प्रार्थना-पत्र पर हम जांच करा रहे हैं.
रजनीकांत, उपजिलाधिकारी