मैनपुरी : जिले में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर प्रेमिका सहित मां-बाप पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार के बाद उन्हे सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया.
सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर प्रेमिका सहित परिवार पर किया जानलेवा हमला - attack
मैनपुरी में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका सहित मां-बाप पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का इलाज पीजीआई सैफई में चल रहा है.
घटना की जानकारी देते सीओ
काफी समय से कर रहा था परेशान
- मंगलवार रात एक सिरफिरा आशिक प्रेमिका के घर में घुस गया.
- पिता ने सिरफिरे को घर में घुसते देखा तो उसका विरोध किया.
- इससे गुस्साए सिरफिरे ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया.
- शोर सुनकर पहुंची मां-बेटी ने जब उसका विरोध किया तो सिरफिरे ने उन दोनों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया.
- घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
'एकतरफा प्यार के चलते एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका सहित मां-बाप जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.'
-अभय नारायण राय, सीओ