मैनपुरी: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया. योजना के अंतर्गत 93 जोड़े परिणय-सूत्र के बंधन में बंधे. मैनपुरी शहर की नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह रहे.
सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय-सूत्र में बंधे 93 जोड़े
यूपी के मैनपुरी जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 93 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे. योजना के तहत 122 आवेदन प्राप्त हुए थे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन.
समाज कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 122 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 93 जोड़े इस समारोह में शामिल हुए. इनमें हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वेद मंत्रों के साथ 81 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे. वहीं 12 जोड़े अल्पसंख्यक रीति-रिवाज के अनुसार मौलवी के द्वारा निकाह कराया गया. इसके उपरांत सभी अधिकारियों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया.