मैनपुरीः जनपद में दूषित पानी पीने से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 9 छात्र पड़े बीमार पड़ गए. छात्रों ने गुरुवार को रात का खाना खाने के बाद वॉटर कूलर से पानी पिया था, जिसके बाद उनको बेचैनी और उल्टी जैसी परेशानी होने लगी. बच्चों का हालात बिगड़ता देख हॉस्टल प्रबंधक ने फौरन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. बीमार बच्चों में 3 की हालत गंभीर थी. जो शुक्रवार को सुबह तक अस्पताल में भर्ती रहे. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं, जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ेंःGorakhpur में राष्ट्रीय ध्वज से ई-रिक्शा साफ कर रहा था चालक, पब्लिक की शिकायत पर FIR दर्ज