उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाम के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, नो पार्किंग जोन में खड़ी 6 बसें सीज

यूपी के मैनपुरी शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी 6 बसों को सीज कर दिया गया.

जाम के खिलाफ प्रशासन का एक्शन
जाम के खिलाफ प्रशासन का एक्शन

By

Published : Mar 21, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 10:36 PM IST

मैनपुरीः शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई की. ईशन नदी तिराहा, भावत चौराहा, दीवानी फार्म रोड पर जहां भी नो पार्किंग जोन में सड़क के किनारे वाहन खड़े हुए मिले उनको खींच करके रिजर्व पुलिस लाइन में खड़ा करवाया. ऐसे 6 प्राइवेट बसें और टेंपो पर सीज की कार्रवाई की गई. अचानक हुए एक्शन से वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने सख्त हिदायत भी दी है कि अबकी बार वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जाम के खिलाफ प्रशासन का एक्शन

एक्शन से अफरा-तफरी
शहर में रविवार को नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की शामत आ गई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अनुरोध पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ शहर के ईशन नदी तिराहा, भावत चौराहा, दीवानी फार्म रोड पर जो भी वाहन नो पार्किंग जोन में सड़क के किनारे खड़े मिले उनको सीज कर दिया.

बसों की वजह से जाम
प्रशासन की अचानक हुई कार्रवाई से वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी मच गई और वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों को लेकर भाग खड़े हुए. प्राइवेट बसों की वजह से शहर में जाम लग रहा था. हालांकि प्राइवेट बसों का नेटवर्क काफी मजबूत है, सूचना लगते ही सारी बसें सड़क से गायब हो गईं और सड़क पर सन्नाटा छा गया.

यह भी पढ़ेंः-भदोही में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

टीम में ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र यादव ने बताया कि शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई को अमल में लाया गया है. इसी के अंतर्गत आज एक टीम बनाई गई जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ऋषिराज, क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय पुलिस बल के साथ जहां-जहां जाम की समस्या थी वहां पर नो पार्किंग की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Mar 21, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details