मैनपुरीः शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई की. ईशन नदी तिराहा, भावत चौराहा, दीवानी फार्म रोड पर जहां भी नो पार्किंग जोन में सड़क के किनारे वाहन खड़े हुए मिले उनको खींच करके रिजर्व पुलिस लाइन में खड़ा करवाया. ऐसे 6 प्राइवेट बसें और टेंपो पर सीज की कार्रवाई की गई. अचानक हुए एक्शन से वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने सख्त हिदायत भी दी है कि अबकी बार वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एक्शन से अफरा-तफरी
शहर में रविवार को नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की शामत आ गई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अनुरोध पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ शहर के ईशन नदी तिराहा, भावत चौराहा, दीवानी फार्म रोड पर जो भी वाहन नो पार्किंग जोन में सड़क के किनारे खड़े मिले उनको सीज कर दिया.