मैनपुरीःजनपद के बिछवां थाना क्षेत्र (Bichwan police station area) में बुधवार की देर शाम पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वर्ष 2020 से थाना भोगांव से डकैती व गैंगस्टर में वांछित चल रहा था. उसपर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. आरोपी पर विभिन्न जनपदों में लगभग दर्जनभर डकैती सहित गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित (S P Kamlesh Dixit) ने इस संबंध में बताया कि थाना बिछवा पुलिस द्वारा कस्बा बिछवां के पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी निजाम उर्फ टुईया को बुधवार की देर शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बगीची थाना कोतवाली मैनपुरी मूल निवासी ग्राम धूमरी थाना जैथरा जनपद एटा का रहने वाला है. जिसपर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि डकैती के अलावा उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है.
मैनपुरी में मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार - S P Kamlesh Dixit
मैनपुरी में मुठभेड़ (Encounter in Mainpuri) में पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश निजाम उर्फ टुइयां को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर डकैती के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद आरोपी ने पकड़े जाने के डर से तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भागने लगा. इसके बाद बिछवां तथा कुरावली पुलिस द्वारा पीछाकर आत्मरक्षा में बदमाश निजाम पर गोली चलाई. जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कुरावली रोड मामा ढाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त से तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस व एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पहुंचकर अभियुक्त से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इलाज के बाद बदमाश पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सर्राफा की दुकान में डकैती डालने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार