मैनपुरी: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करीमगंज गांव में बीते 15 दिनों से डेंगू का प्रकोप है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कई बार कैंप लगाकर लोगों की जांच की. वहीं मंगलवार को सीएमओ ने ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय में दवाइयों और टेस्टिंग की सुविधा मुहैया कराई.
रोज बढ़ रही मरीजों की संख्या
पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं जनपद के करीमगंज गांव में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डेंगू से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच और इलाज शुरू किया.
लोगों का कहना है कि कई बार कैंप लगाकर दवा वितरित करने के बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. वहीं सीएमओ ने फोन पर बताया कि गांव में गंदगी की वजह से डेंगू के मच्छर खत्म नहीं हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से कई बार गांव में सफाई कराने को कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.