मैनपुरी: जिले में एसपी के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया. चेंकिग के दौरान शनिवार को 26 वाहन चोर पकड़े गए. इनके पास से 69 बाइक और एक कार बरामद हुई है. इसमें उन चोरों को भी चिह्नित किया गया, जो कोरोना काल में जेल से बाहर थे.
69 बाइक और कार सहित 26 चोर पकड़े गए - up mainpuri crime news
यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 26 चोर गिरफ्तार किए गए. उनके पास से 69 बाइक और एक कार बरामद हुई.
जिले में नवागत एसपी को आए हुए कुछ दिन ही हुए हैं. जिले में जितनी भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, उनमें सबसे अधिक चोरी के वाहन का प्रयोग किया गया. इसके चलते घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते थे और वहीं गलत नंबर होने के कारण ट्रेस नहीं हो पाते थे.
अभियान के दौरान 24 घंटे के अंदर चोरों की धरपकड़ शुरू की. कोरोना काल में वाहन चोरों ने फायदा उठाया और जो जेल से जमानत पर बाहर थे, उनकी भी शामत आ गई. पुलिस को जिन बाइक और कार पर शक होता उनके नंबर मोबाइल ऐप के माध्यम से कंफर्म करते थे और नहीं मिलान होने पर व साथ ही वाहन से संबंधित कागज न दिखाए जाने पर पुलिस ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
एसपी की आम जनता से अपील
रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि 24 घंटे के अंदर अभियान चलाकर 69 बाइक और एक कार सहित 26 चोरों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के अंतर्गत अधिकतर वाहनों के नंबर मोबाइल ऐप पर डालकर चेक किए गए. दो थानों की पुलिस को काफी अच्छे कार्य के लिए 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. चोरों को जेल भेजा गया. एसपी ने आम जनता से अपील की है कि लालच में आकर चोरी की बाइकों को न खरीदें नहीं तो विधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.