मैनपुरी: कालाबाजारी करने वाले जाएंगे जेल, 22 टीमें तैनात - मैनपुरी में कालाबाजारी
लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी रोकने के लिए एसपी और डीएम ने 22 टीमें गठित की हैं. जो जिले में कालाबाजारी पर लगाम लगाने का काम करेंगी.
मैनपुरी: जिले में कालाबाजारी को रोकने के लिए एसपी और डीएम की संयुक्त 22 टीमें अब कालाबाजारी पर लगाम लगाने का काम करेंगी. यह टीम सिविल ड्रेस में ऐसे दुकानदारों के पास जाएंगी और सामान की कीमतों का आंकलन करेंगी. अगर मुनासिब रेट नहीं हुए तो ऐसे लोगों का माल जब्त किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद की बात करें तो यहां पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शासन से निर्देश मिला है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी मैनपुरी महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि सप्लाई चेन न टूटे यदि सप्लाई चेन टूट जाएगी तो संपूर्ण लॉकडाउन नहीं हो पाएगा. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना भी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: तबलीगी जमात के लोगों पर केमिकल डालकर जलाकर देना चाहिए- मुफ्ती जारताब रजा खान
उन्होंने कहा कि 22 टीमें संयुक्त रूप से बनाई गई हैं. जो दुकानदार के पास आम लोगों की तरह जाएंगी और यदि कोई कालाबाजारी करता हुआ मिला तो माल जब्त कर लिया जाएगा. इसके बाद उसे जेल भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी.