मैनपुरी: जिले के रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को 200 रिक्यूट आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रिहर्सल किया. सोमवार को फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. 198 रिक्यूट आरक्षी की होगी नवीन तैनातीफतेहपुर में 2018 में भर्ती 200 रिक्यूट आरक्षी मैनपुरी प्रशिक्षण के लिए भेजे गए थे. 3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ इनका प्रशिक्षण दिसंबर में पूर्ण हुआ. यह प्रशिक्षण 200 आरक्षी के सापेक्ष में 198 रिक्यूट आरक्षी ने पूर्ण किया. वहीं दो आरक्षी बीमार होने के चलते प्रशिक्षण पूर्ण करने से वंचित रह गए.
सोमवार को आगरा पुलिस महानिरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी पहुंचेंगे. फाइनल पासआउट के बाद इन सभी रिक्यूट आरक्षी को नवीन तैनाती के लिए फतेहपुर भेजा जाएगा.
3 जून 2019 से प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण दिसंबर में पूरा हुआ. सोमवार को 198 रिक्यूट आरक्षी को फाइनल पासआउट के बाद फतेहपुर जनपद के लिए भेजा जाएगा. यहां इनकी नवीन तैनाती की जाएगी.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षी ने मफलर से लगाई फांसी