मैनपुरी : जिले के कोतवाली कुरावली क्षेत्र के ग्राम नानामऊ में लापता 13 वर्षीय किशोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
मैनपुरी : 13 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले के कोतवाली कुरावली क्षेत्र के ग्राम नानामऊ में लापता हुए एक 13 वर्षीय किशोर की पीटने के बाद उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ दुष्कर्म करने के बाद राज छुपाने के उद्देश्य से गला घोटकर हत्या की गई है.
मृतक किशोर के पिता ने घटना की जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला
- मामला ग्राम नानामऊ का है. इस गांव के रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा का इकलौता पुत्र अर्पित उर्फ गणेश मिश्रा उम्र 13 वर्ष, रविवार की दोपहर से लापता था.
- मृतक के पिता ने पुत्र की कई जगह खोजबीन की, लेकिन अर्पित का कोई पता नहीं चला.
- वहीं शाम को गांव से लगभग 500 मीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खंडहर में उसका शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने पर सनसनी फैल गई.
- किशोर की संदिग्ध स्थिति में मिले शव से पता चला कि पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई और उसके बाद में उसके ही पहने लोवर से गला घोटकर हत्या कर दी गई.
- इसकी सूचना रात में ही स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बिना पंचायतनामा भरे ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों के दबाव में आकर पुलिस ने शव को दोबारा गांव लाकर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतक के शव को पुन: पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- अर्पित बिछवा थाना ग्राम जिरौली स्थित आरएस ग्लोबल एकेडमी में कक्षा आठ का छात्र था.
थाना ग्राम जिरौली से सूचना प्राप्त हुई थी कि अरुण मिश्रा का पुत्र रविवार के दिन लापता हो गया था. शाम में गांव से लगभग 500 मीटर दूर बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र में उसका शव मिला. उसके लोवर से ही गला घोटकर हत्या कर दी गई.अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ओम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक