मैनपुरी: जनपद में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत सूची तो भेजी गई थी, लेकिन 12 हजार लोगों के नाम पते नहीं मिले. इससे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है.
मैनपुरी: आयुष्मान भारत के 12 हजार गोल्डन कार्ड वापस, नहीं मिला स्थाई पता - आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों के सही पते नहीं मिलने के कारण 12 हजार गोल्डन कार्ड वापस हो गए.
12 हजार गोल्डन कार्ड वापस.
ऐसे 12 हजार लोगों के नाम -पते नहीं मिले हैं. आशाएं लगा दी गई हैं और उनकी पुनः सूची भेजी जाएगी, जिससे यह लोग स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकें.
-अशोक कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी