उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी पुलिस की अनोखी पहल, अपराध नियंत्रण के लिए बनाए 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र

यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र बनाए हैं. यह जनपद में होने वाली छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस को देंगे. इससे जनपद में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

etv bharat
मैनपुरी में बनाए गए 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र.

By

Published : Jan 23, 2020, 2:51 AM IST

मैनपुरी:अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मैनपुरी पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत जनपद में 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र बनाए गए हैं. यह जनपद में होने वाली छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस को देंगे. पुलिस इस पर सक्रियता से काम करेगी. अगर कोई इन पुलिस मित्रों को धमकाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मैनपुरी में बनाए गए 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र.

अपराध पर लगेगी लगाम

  • मैनपुरी पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र तैनात किए हैं.
  • यह जनपद में होने वाली हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को देंगे.
  • जानकारी मिलते ही पुलिस इस विषय पर सक्रियता से कार्रवाई करेगी.
  • आलाधिकारियों का कहना है कि इससे महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी साथ ही अवैध शराब की समस्या से राहत मिलेगी.
  • अगर कोई पुलिस मित्रों को धमकाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नई पहल, बनेंगे ट्रैफिक के 5 थाने

हमने जनपद के हर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. हमें लगा कि जब तक पुलिस जनता से नहीं जुड़ेगी तब तक ये समस्याएं खत्म नहीं होंगी. इसलिए हमने पूरे जनपद में 1044 पुलिस सुरक्षा मित्र बनाए हैं. इनमें हर वर्ग, आयु के पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. इस पहल से महिला उत्पीड़न, अवैध शराब और दबंगई जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी.
-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details