मैनपुरी: जिले के बेवर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की धारदार हथियारों से गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी 10 वर्षीय बेटी को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह अपने दो बेटों को गांव से लेकर फरार हो गया. बच्ची की आवाज पर ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निवासी धनपाल प्रजापति का दूसरी पत्नी मंजू (35) के साथ पिछले कई दिनों से गेहूं बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. धनपाल शराब पीने का आदी है. वह घर में रखा गेहूं बेचकर शराब पी रहा था. सोमवार सुबह भी इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ. विवाद के दौरान धनपाल ने बेटी दिव्या को घर के कमरे में बंद कर दिया और धारदार हथियार से मंजू की हत्या कर दी. मृतका के गले और चेहरे पर चोटों के निशान मिले हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.