महोबा:जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह की अफवाह जोरों से चल रही है. रविवार सुबह एक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. पीटने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
महोबा: बच्चा चोर समझ मानसिक विक्षिप्त युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई - चरखारी कोतवाली महोबा
महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद लोगों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया.
अनूप दुबे, प्रभारी निरीक्षक.
क्या है पूरा मामला-
- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा रेलवे स्टेशन के पास का है.
- एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया.
- देश भर में इन दिनों लगातार इस तरीके की घटनाएं घटित हो रही है.
- कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में बच्चा चोर की अफवाह फैलाई जा रही है.
- बच्चा चोर से डरे सहमे ग्रामीण कानून हाथ में लेकर आए दिन मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह बोल भी नहीं पा रहा है. ग्रामीणों की भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की है. सरेराह इस प्रकार की मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
- अनूप दुबे, प्रभारी निरीक्षक, चरखारी कोतवाली