उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - महोबा में मामूली विवाद

महोबा में मामूली विवाद को लेकर एक कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
अजनर थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 5, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 6:15 PM IST

महोबाःअजनर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मामूली विवाद में एक युवक(23) की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक शौच के लिए खेत में गया था, जहां पर ये विवाद हुआ. वहीं, इस वारदात के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. मौके पर पहुंची ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार को भी बरामद किया है.

मृतक के परिजन

अजनर थाना क्षेत्र के कैथौरा गांव निवासी जीत विश्वकर्मा ने बताया कि उसके तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा सोनू विश्वकर्मा(23) बटाई की खेती में मूंगफली को बंदरों से बचाने के लिए रखवाली कर रहा था. इसी दौरान उसकी कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर जघन्य हत्या कर दी गई. मृतक के पिता ने बताया कि बीते दिनों गांव का रहने वाला राजकुमार राजपूत उसके खेत में शौच क्रिया कर रहा था, तभी खेत की रखवाली कर रहे सोनू ने उसे शौच क्रिया करने से मना किया तो वह बौखला गया और दोनों युवकों के बीच वाद विवाद हो गया.

पीड़ित पिता का आरोप है कि इस दौरान राजकुमार राजपूत ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से चला गया. शुक्रवार रात युवक की हुई जघन्य हत्या को लेकर परिवार का आरोप है कि राजकुमार ने ही इस मामूली विवाद में उनके पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. खून से लथपथ पड़े शव की सूचना ग्रामीणों ने परिवार और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

परिवार द्वारा नामजद तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय पुलिस ने जब इस जघन्य हत्याकांड की जांच की, तो पता चला कि खेत में शौच क्रिया करने को लेकर हुए विवाद के बाद सनक सवार युवक ने कुल्हाड़ी से काटकर ही सोनू की हत्या की है. अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी राजकुमार को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया और वैधानिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः शराब के नशे में पत्थर से कुचलकर बाप की हत्या

Last Updated : Nov 5, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details