उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, इस मामले में थी तलाश - accused

महोबा जिले में कुछ दिन पहले छात्र की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में 48 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

48 घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
48 घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 5:46 PM IST

महोबा: महोबा जिले में कुछ दिन पहले छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 48 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला अजनर थानाक्षेत्र के महुआ बांध गांव का है. यहां पर आरोपी ने गांव के एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. परिजन घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे. वहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. आज अजनर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से अवैध तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया है.

आज हुई गिरफ्तारी
अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि बीते 17 नवम्बर को अजनर थानाक्षेत्र के महुआ बांध गांव में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अभियोग पंजीकृत करके आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details