महोबा:जिले में बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल एक अन्य युवक का इलाज झांसी मेडिकल काॅलेज में चल रहा है. घटना जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र की है.
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज दौरान मौत - महोबा में सड़क दुर्घटना
महोबा जिले में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र की है.
कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ारी रोड पर दो दिन पहले तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवक को रौंद दिया था, जिसमें जगदीश अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं रामदास और शोभाराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल के डाॅक्टरों ने रामदास की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया था.
मृतक के पिता सुंदरलाला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बेटे की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. वहीं सब इंस्पेक्टर बाबू सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.