उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम - युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.

पिता के बाद बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
पिता के बाद बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Apr 7, 2021, 3:50 PM IST

महोबा:जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में युवक को परिजनों ने इलाज के लिए जिलाा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कुछ दिन पहले मृतक के पिता की भी मौत हो गई थी. पिता की मौत के सदमे से अभी परिवार वाले निकल भी नहीं पाए थे कि अब बेटे की भी मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:-पंचायत ने दो लाख रुपये लगाई युवती की अस्मत की कीमत, जानें कहां सुनाया फरमान

जानें क्या है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर गांव का है, जहां के रहने वाले बारेलाल के 35 वर्षीय पुत्र हरी सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. युवक की अचानक खराब हुई तबीयत देखकर आनन-फानन में उसकी पत्नी द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल महोबा के डॉ. यतीन्द्र पुरवार ने बताया कि एक मरीज जिला अस्पताल में लाया गया था, जो काफी गंभीर अवस्था में था. उसका नाम हरी सिंह था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details