उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के महोबा जिले में दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवक घायल हो गए. इसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया.

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत
दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत

By

Published : Mar 12, 2020, 3:01 PM IST

महोबा: तेज रफ्तार से चल रही दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दौरान राजा भैया नाम का युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटना में एक और युवक को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत

कबरई थाना क्षेत्र के सुरहा बबेड़ी मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें राजा भैया नामक युवक की मौके पर ही हो गई. तो वहीं घायल अन्य मोटरसाइकिल सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि राजा भैया मजदूरी का काम करता था और वह काम खत्म कर अपने घर जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-महोबा: बुन्देलखंड में फाग की धूम

सुरहा गांव के पास दो बाइक की टक्कर हो गई थी. इसमें राजा भैया नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-विमल सिंह, चौकी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details