महोबा: जनपद में बीती रात कुआं पूजन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में युवक की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस के मुताबिक मृतक ब्रजेश अपने मामा के घर कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था.
महोबा: कुआं पूजन के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत - महोबा समाचार
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला यूपी के महोबा जिले का है, जहां कुआं पूजन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
हर्ष फायरिंग में युवक की मौत
युवक की मौत से मातम में बदली खुशी
- मामला खरेला थाना क्षेत्र के ऐचाना गांव का है.
- बीती रात दुर्जन प्रजापति के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.
- कार्यक्रम के दौरान लोग हर्ष फायरिंग कर नाच रहे थे.
- कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली हमीरपुर निवासी ब्रजेश प्रजापति को जा लगी.
- गोली लगते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया और घायल को इलाज के लिए चरखारी ले जाया गया.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया.
खरेला थाना क्षेत्र के ऐचाना गांव में रामजीवन प्रजापति के यहां कुआं पूजन का कार्यक्रम था, जिसमें उनका भांजा ब्रजेश आया हुआ था. कार्यक्रम के दौरान गोली चली, जिससे ब्रजेश की मौत हो गई. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- वीरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक