महोबाः जिले में बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह पोल के नीचे गिर गया. आनन-फानन में अचेत अवस्था में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
मामला कबरई कस्बा के राजीव नगर का है. जहां राजू कुशवाहा बिजली सही करने का काम करता था. देर रात विद्युत पोल में फाल्ट होने के बाद वह पोल पर चढ़कर फाल्ट सही कर रहा था. तभी अचानक बिजली आ गई और राजू कुशवाहा करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह अचेत होकर खम्भे से नीचे गिर गया.