महोबा :जिले में एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव लगभग 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई.
घटना महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धसान नदी के समीप जंगल की है. युवक की हत्या करके शव को पेड़ से लटकाया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के मसूदपुरा गांव निवासी अजेंद्र कुमार गुजरात के सूरत में मजदूरी करता था. वह 10 दिन पूर्व सूरत से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा.