महोबा: जिले में शराब के नशे में धुत युवक ने भाई को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
यह है पूरा मामला
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के धनुषधारी मुहाल का है. लखनलाल दीक्षित घर के दरवाजे पर बैठा हुआ परिजनों के साथ चाय पी रहा था. तभी लखनलाल का छोटा भाई राजेन्द्र शराब के नशे में धुत होकर आया और अपनी बंदूक से फायर करने लगा, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच एक गोली लखनलाल को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गया. लखनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उपचार कर रहे हैं.