उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवक ने बड़े भाई को मारी गोली - महोबा गोली कांड

महोबा में शराब के नशे में धुत युवक ने भाई को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बड़े भाई को गोली मारी.
बड़े भाई को गोली मारी.

By

Published : Mar 5, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 8:07 PM IST

महोबा: जिले में शराब के नशे में धुत युवक ने भाई को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

बड़े भाई को गोली मारी.

यह है पूरा मामला

मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के धनुषधारी मुहाल का है. लखनलाल दीक्षित घर के दरवाजे पर बैठा हुआ परिजनों के साथ चाय पी रहा था. तभी लखनलाल का छोटा भाई राजेन्द्र शराब के नशे में धुत होकर आया और अपनी बंदूक से फायर करने लगा, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच एक गोली लखनलाल को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गया. लखनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उपचार कर रहे हैं.

पढ़ें:यूपी : विधानसभा गेट के सामने दारोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

घायल जिला अस्पताल में भर्ती

घायल के परिजन योगेंद्र ने बताया कि हम लोग घर पर बात कर रहे थे. तभी हमारे चाचा शराब पीकर आए और रायफल से गोली चलाने लगे. इसमें एक गोली पिता जी को लग गई, जिससे वह घायल हो गए. जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि लखनलाल पुत्र बाबूलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो गोली लगने से घायल हुआ है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details